ब्रेकिंग न्यूज़

विजिलेंस टीम ने ने 10000 रिश्वत लेता ASI किया काबू ... ??

 - आरोपी ASI उक्त मामले में पहले भी 20 हजार रुपए ले चुका रिश्वत   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब     

पंजाब के फाजिल्का में पुलिस स्टेशन लाधूका मंडी में तैनात एक ASI को विजिलेंस ब्यूरो ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। आरोपी की पहचान ASI बलदेव सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिकायत में नाम न शामिल करने के एवज में आरोपी ने रिश्वत मांगी थी। उक्त मामले में आरोपी ASI पहले भी 20 हजार रूपए ले चुका है। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता के अनुसार आरोपी ASI बलदेव सिंह को प्रवीन कुमार वासी मंडी लाधूका, फाजिल्का की शिकायत पर क़ाबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को बताया कि उक्त आरोपी ASI झगड़े से संबंधित एक मामले में उसका नाम शामिल नहीं करने के बदले 10,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है।  

शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उक्त ASI इस संबंध में पहले ही 20 हजार रुपए ले चुका है। अब उसने 10 हजार रुपए अतिरिक्त रिश्वत देने को कहा है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगते समय पुलिस अधिकारी के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया। जिसे सबूत के तौर पर विजिलेंस को सौंप दिया।     

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद फिरोजपुर रेंज की विजिलेंस टीम ने ट्रेप लगाकर ASI बलदेव सिंह को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया है। और आरोपी ASI के खिलाफ विजिलेंस थाना फिरोजपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है। और इस मामले में आगे की जांच जारी है।  

No comments