कपूरथला में कड़ी पुलिस सुरक्षा में निहंगों ने निकाला महल्ला ...
- बुड्ढा दल के मुखी जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह ने किया नेतृत्व
- निहंगों के काफिले में हाथी, घोड़े ऊंट थे शामिल, बैंड, ढोल व नगाड़ों ने संगत को किया आकर्षित
- गतका, घुड़दौड़, नेजेबाजी व छह घोड़ों पर सवार होकर करतब दिखाए
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व पर निहंग सिंह दलों की ओर से शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल पंजवा तख्त चलदा वहीर चक्रवर्ती के 14वें मुखी जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह अकाली 96 करोड़ी की अगुवाई में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच महल्ला निकाला गया।
इससे पहले बूसोवाल रोड के समीप पीर गैब गाज़ी के पास निहंग सिंहों की परंपरा के अनुसार श्री अखंड पाठों के भोग डाले गए। रागी सिंहों ने गुरबानी का मनोरथ कीर्तन किया। पूरे महल्ला में खुद एडीजीपी लॉ एंड आर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्लो मौजूद रहे है और करीब 2000 पुलिस कर्मियों का सुरक्षा घेरा महल्ला के साथ-साथ चलता रहा।
जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह ने महल्ला की आरंभता के लिए अरदास की और सभी उपस्थित संगत को धन्यवाद दिया। फिर विभिन्न निहंग सिंह दलों के नेताओं को सम्मानित किया गया और साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरु नानक साहब ने जिस समाज का निर्माण किया, वह उनके गुरबाणी फलसफे से भलीभांति स्पष्ट होता है। आजकल मानव जीवन में बड़े पैमाने पर व्यक्तिवाद, स्वार्थ, अलगाववाद, जातिवाद, अहंकार का जहर घुल रहा है, उसका मुख्य कारण यह है कि हम गुरु नानक साहिब के सभ्याचारक मूल्यों से दूर हो रहे हैं।
हमें गुरु महाराज की शिक्षाओं को समझना चाहिए और अपनी जीवन शैली को उसके अनुसार ढालते हुए किरत करनी, नाम जपना और बांटकर छकने के फलसफे को अपनाना चाहिए। निहंग जत्थेबंदियों के नेताओं ने कहा कि गुरु नानक साहिब की जयंती को समर्पित निहंग सिंह दलों की ओर से गुरु की लाडली फौजों निहंग सिंहों की ओर से महल्ला निकाला जा रहा है। फिर बिधि चंद निहंग सिंहों की जत्थेबंदी ने पूरे खालसाई जाहो जलाल के साथ महल्ले में शमूलियत की, जिसके बाद महल्ला की शुरुआत हुई।
महल्ला में निहंग सिंह दल के मुखियों और बड़ी संख्या में निहंग सिंह शस्त्रधारी होकर शामिल हुए। इस दौरान निहंग सिंह नीले बाणे में हाथों में तलवारें, नेजे, खंडे पकड़कर युद्ध जैसे माहौल का दृश्य पेश कर रहे थे। एक विशाल हाथी, ऊंट, घोड़े, गाड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में पैदल यात्रा करते हुए निहंग सिंह गुरुद्वारा श्री हट साहिब, मोहल्ला कदगरा, चौक झटकियां, मोहल्ला ऋषि नगर, चौक चेलेयां वाला, गुरुद्वारा श्री कोठड़ी साहिब, गुरुद्वारा श्री गुरु का बाग, एसडी कॉलेज, मोहल्ला हकीमां, न्यू मॉडल टाउन, शहीद ऊधम सिंह चौक, गेट संत घाट दाना मंडी से होते हुए गाजे-बाजे के साथ गुरुद्वारा श्री संतघाट के नजदीक मैदान में पहुंचे। घुड़दौड़ और निहंग सिंह के युद्ध कला कौशल को देखने के लिए हजारों की तादाद में संगत मौजूद थी। यहां पर निहंग सिंहों ने गतका, घुड़दौड़, नेजे के साथ प्रदर्शन किया और एक से दो, दो से चार और चार से छह घोड़ों पर सवार होकर हैरतअंगेज करतब दिखाए।
इस मौके पर तरना दल बाबा बकाला के मुखी बाबा जोगा सिंह, बिधि चंद मुखी बाबा अवतार सिंह, दशमेश मिसल शहीदां तरना दल के मुखी बाबा मेजर सिंह, बाबा नागर सिंह, बाबा नौरंग सिंह, बाबा तारा सिंह झाड़ साहिब वाले, राज्यसभा सदस्य बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल, ईशर सिंह, दर्शन सिंह आदि समेत बड़ी संख्या में विभिन्न निहंग सिंह जत्थेबंदियों के दल मौजूद थे।
No comments