ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला फायरिंग मामले में होमगार्ड जवान की हत्या करने वाले को छोड़ेंगे नहीं --- ADGP

- बोले, आरोपी कितना भी पावरफुल क्यों न हों, बख्शा नहीं जाएगा

- कत्लकांड में बाबा मान सिंह की भूमिका की भी होगी जांच  

- SSP कपूरथला के साथ डीएसपी-एसएचओ सुल्तानपुर लोधी की SIT करेगी निष्पक्ष जांच  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी ने गुरुद्वारा फायरिंग मामले में होमगार्ड जवान की हत्या करने वाले को किसी भी सूरत में छोड़ेंगे। यदि किसी को गलतफ़हमी है कि वह ऊंची पहुंच के चलते वह सजा भुगतने से बच जाए, तो वह यह गलतफहमी मन से निकाल दें। यह बात ADGP लॉ एंड आर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने कही है।  

उन्होंने यह भी कहा कि उस दिन निहंग गुट ने लीगल-इललीगल ह​थियार  इस्तेमाल करके पुलिस का नुकसान किया है। इस मामले में जो भी आरोपी होंगे, चाहें वह कितना भी पावरफुल क्यों न हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। यदि कोई सोचता है कि पुलिस मुलाजिम का कत्ल कर वह चैन से बैठ सकेगा या सजा नहीं भुगतेगा तो उसे यह मन से निकाल देना चाहिए।   

SSP वत्सला गुप्ता की निगरानी में DSP सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह और SHO सुल्तानपुर लोधी आधारित गठित SIT इस पूरे मामले की तफ्तीश करके रिपोर्ट सौपेंगी। सुबूतों के आधार पर तफ्तीश करके आरोपियों सजा तक पहुंचाएंगे। पुलिस की ओर से फायरिंग के बार-बार उठ रहे सवाल पर बोले कि पुलिस ने कोई फायरिंग नहीं की है। पुलिस ने फायरिंग की होती तो दूसरी तरह भी नुकसान होता।   

उन्होंने कहा कि वह खुद श्री गुरु ग्रंथ साहिब को मानते हैं और रहित मर्यादा को भी जानते हैं। जब वह घटना वाले दिन गुरुद्वारा साहिब पहुंचे तो तो देखा कि पुलिस टीम ने मर्यादा का पूरा ध्यान रखा है। जहां पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश और श्री अखंड पाठ चल रहा था, वहां पर ऐसा कुछ नहीं हुआ है। वहां पुलिस गई ही नहीं तो मर्यादा के उल्लंघन का सवाल ही नहीं उठता। जहां बाबा जी की रिहायश या घोड़े थे, वहां तक ही पुलिस टीम गई।  

No comments