ब्रेकिंग न्यूज़

सुलतानपुर लोधी में गुरुद्वारा मामले में एक और वीडियो वायरल ---

- धारा 145 के तहत गुरुद्वारा साहिब का कब्ज़ा प्रशासन के पास था उसके मुख्य द्वार का ताला पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में गुरुद्वारा बुंगा साहिब मामले से जुडी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस वीडियो में गुरुपर्व के दौरान देर रात कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस की मौजूदगी में गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब के मुख्य गेट का ताला जबरदस्ती तोडा गया। जबकि उक्त स्थान पर 23 नवंबर को जिला प्रशासन ने धारा 145 के तहत करवाई करते हुए गुरुद्वारा साहिब का कब्जा लिया जा चुका है। 

विडिओ में गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब के मुख्य गेट के बहार खड़ी फायर बिर्गेड की गाड़ी को हटाया गया। फिर मुख्य द्वार पर लगे ताले को जबरदस्ती खोला गया। और संगत को अंदर दाखिल करवा दिया गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही इस बात का गुरुद्वारा साहिब के रिसीवर तहसीलदार को पता चला तो उन्होंने तुरंत और पुलिस फोर्स मंगवा गुरुद्वारा साहिब के गेट को बंद करवाया। 

दूसरी तरफ DSP बबनदीप सिंह के अनुसार कुछ संगत गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब में माथा टेकना चाहती थी। लेकिन जब उनकों बताया गया कि उक्त गुरुद्वारा साहिब पर धारा 145 लगी हुई है तो वह वापिस चले गए। 

बता दें कि बीतें दिनी 23 नवंबर सुबह को गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब में पुलिस व निहंग सिंहों के बीच हुई फायरिंग दौरान पंजाब होमगार्ड का जवान शहीद हो गया था को लेकर गुरुद्वारा साहिब पर CRPC की धारा 145 के तहत तहसीलदार विशाल वर्मा को रिसीवर नियुक्त कर दिया गया था। तब से गुुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब के गेट पर ताला लगा हुआ था।  

No comments