ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में गुरुद्वारा फायरिंग मामले में फायरिंग के दौरान की वीडियो हुई वायरल ...

- निहंग सिंह बोल रहे हैं कि सुबह के पौने पांच बजे रहे है। पुलिस उन पर चढ़कर आ गई   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब        

कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब मामले में एक और विडिओ सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। यह वायरल वीडियो 23 नवंबर सुबह की है जब फायरिंग हो रही थी और गुरुद्वारा साहिब में बैठे किसी निहंग ने बनाई है। जिसमे सुबह सवेरे बाबा मान सिंह के अन्य साथी फायरिंग के बारे में बात कर रहे हैं।  

बता दें कि 23 नवंबर की सुबह का ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें निहंग सिंह बोल रहे हैं कि सुबह के पौने पांच बजे रहे है। पुलिस उन पर चढ़कर आ गई है। पुलिस वाले फायर भी कर रहे हैं। गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब चल रहे हैं और यहां पर बेअदबी हुई है। पुलिस चढ़कर आ गई है। इसमें गोलियां चलने की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। निहंग बोल रहे हैं कि पुलिस कई निहंग सेवादारों को उठाकर भी ले गई है।  

निहंग सिंह जयकारें भी लगा रहे हैं। वीडियों में कुछ निहंग सिंह छत पर चढ़े भी दिखाई दे रहे हैं। निहंग सिंहों ने हाथों में तेजधार ह​थियार भी पकड़े हुए हैं।  

No comments