ब्रेकिंग न्यूज़

सुल्तानपुर लोधी की घटना के लिए CM जिम्मेदार -- एडवोकेट धामी

- बोले, सरकार इस मामले में सही ढंग से पेश नहीं आई   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

शिरो​म​णि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी( SGPPC ) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब की घटना के लिए सीधे तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जिम्मेदार ठहराया है। एडवोकेट धार्मी ने कहा कि अमृत वेले जब गुरु साहिब का पाठ हो रहा था, उस समय जूतों समेत गुरुद्वारा साहिब में दा​खिल होकर गोलियां चलाना वाजिब नहीं है। वह रविवार को श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व को समर्पित महान नगर कीर्तन में ​शिरकत करने आए हुए थे।  

एडवोकेट धामी ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि धार्मिक स्थलों में कमेटियों में झगड़े हो जाते हैं, लेकिन उन्हें बैठकर अपने स्तर पर सुलझा लिया जाता है। लेकिन इस मामले में पंजाब की भगवंत मान सरकार सही ढंग से पेश नहीं आई है। अमृत वेले गुरुद्वारा साहिब में दा​खिल होने के बाद जो माहौल बना, वह हम सबके सामने। इसमें एक पुलिस मुलाजिम की मौत हुई, जो दुखद है।  

इस पूरे घटनाक्रम के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के आदेश पर पांच सदस्यीय कमेटी बना दी है, जो गुरमति मर्यादा के अनुरूप पड़ताल करके रिपोर्ट पेश करेगी। उन्हाेंने कहा कि गुरुद्वारा परिसर में पुलिस का जोड़ों समेत दा​खिल होने से गुरमति की उल्लंघना हुई है। 

No comments