ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने CASO ऑपरेशन के तहत संदिघ्ध क्षेत्रों में की सर्च ....

सर्च में 10 ग्राम हेरोइन, नाजायज शराब की 35 बोतलें व एक लावारिस बाइक बरामद   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला पुलिस ने जिले में नशे के कारोबार और नशा तस्करो पर लगाम लगाने के मंतव्य से आज CASO ऑपरेशन के तहत SSP वत्सला गुप्ता के नेत्रत्व में गठित की गई विभन्न टीमों ने संदिग्ध क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया है। इस सर्च में 10 ग्राम हेरोइन, नाजायज शराब की 35 बोतलें व एक लावारिस बाइक बरामद किया गया।   

बता दे कि CASO आपरेशन के तहत जिलें में SSP वत्सला गुप्ता की निगरानी में DSP सबडिवीजन डा. मनप्रीत कौर शीहमार, SHO थाना सिटी अमनदीप नाहर, कोतवाली SHO रमन कुमार, सिटी थाना -2 SHO बलजिंदर सिंह व थाना सदर SHO सोनमदीप कौर तथा पुलिस टीमों द्वारा नशा तस्करों व शरारती तत्वों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत स्पैशल नाकाबंदी, गश्त कर सर्च की गई।  

इस सर्च अभियान दौरान जिन लोगों के खिलाफ पहले आबकारी व NDPS एक्ट के कई मामलें दर्ज थे। तथा जमानत पर छूट कर आने पर फिर नशा बेचने का कारोबार करते थे उनकों काबू कर उनके खिलाफ कलंदरा तैयार कर अदालत में दिए जा रहे है। जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिनसे अन्य खुलासे होने की संभावना है।   

जानकारी अनुसार रविवार को नशे के लिए बदनाम क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। जिसके तहत मोहल्ला सुंदर नगर, मेहताबगढ़, बक्करखाना, उच्चा धोड़ा, मोहल्ला किल्लेवाला में पुलिस की टीमों ने नशा तस्करों के घरों में चैकिंग की।  

चैकिंग दौरान कालू पुत्र पूर्ण सिंह मोहल्ला बक्करखाना से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। भजन सिंह उर्फ बिट्‌टू  तथा हरबंस सिंह उर्फ बंसा वासी दोनों मेहताबगढ़ से 35 बोतलें नाजायज शराब की बरामद की गई। और एक बिना नंबरी लावारिस सपलेंडर बाइक को पुलिस टीम ने बरामद किया। इसके अलावा जो बार बार जमानत पर छूट कर वापिस नशें का कारोबार करने में जुट जाते थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।   

No comments