कपूरथला पुलिस ने बाप बेटा नशा तस्कर को किया काबू ....
- तस्करों से 270 ग्राम हैरोइन व एक बाइक बरामद, अदालत ने दिया 2 दिन का पुलिस रिमांड
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला पुलिस ने नाकाबंदी दौरान बाप-बेटा दो नशा तस्करों को काबू किया है। जिनके पास से 270 ग्राम हैरोइन तथा एक बाइक बरामद हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS की धारा के तहत सिटी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बात की पुष्टि जांच अधिकारी ASI हरवंत सिंह ने भी की है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है।
जानकारी अनुसार जिले में अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान पुलिस पार्टी फट्टूढींगा चुंगी पर नाका लगाए हुए थी। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी की चुन्नी शाह पुत्र निर्मल सिंह वासी गांव बूट तथा उसका लड़का परमजीत सिंह भारी मात्रा में हीरोइन तथा नशीले पदार्थ बेचने का धंधा करते हैं। जिनके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज है।
मुखबिर ने यह भी बताया उनमें से एक आरोपी जमानत पर आया हुआ है तथा दोनों बाप बेटा मिलकर भारी मात्रा में हीरोइन सप्लाई कर रहे हैं जो कि आज चुन्नी शाह तथा उसका लड़का परमजीत सिंह बाइक (PB 09 AK 3401) पर सवार होकर अपने किसी ग्राहक को हीरोइन सप्लाई करने के लिए सुभानपुर से कपूरथला की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस पार्टी ने सुभानपुर सड़क पर एक भट्टे के नजदीक नाकाबंदी कर बाइक पर आ रहे दोनों बाप बेटा को काबू कर लिया। काबू किए गए आप बेटा से 270 ग्राम हैरोइन तथा बाइक PB09 AK 3401 बरामद कर ली है। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ NDPS की धारा के तहत सिटी थाना -1 में मामला दर्ज कर लिया गया है।













No comments