कपूरथला पुलिस ने देसी पिस्तौल सहित युवक को किया काबू ....
- आरोपी से दो जिंदा रोंद भी हुए बरामद, पिस्तौल का लाइसेंस भी नहीं दिखा सका आरोपी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला कि CIA टीम ने नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर एक युवक को काबू किया है। जिसके पास से एक देसी पिस्तौल तथा दो जिंदा रोंद बरामद हुए हैं। आरोपी युवक के खिलाफ सिटी थाना पुलिस में आर्म्ज एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिनको माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
CIA पुलिस के इंचार्ज जरनैल सिंह से मिली जानकारी अनुसार उनकी टीम अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान मोहल्ला मेहताब गढ़ से फत्तूधींगा चुंगी की तरफ गशत कर रहे थे। इसी दौरान वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के नजदीक एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जिसको शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्तौल 7.62 MM बरामद हुआ। पिस्तौल की मैगजीन खोलने पर दो जिंदा रोंद भी उसमें मिले। काबू किए आरोपी युवक जरमल सिंह ने उसका कोई लाइसेंस पेश नहीं किया।
CIA इंचार्ज जरनेल सिंह ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान जरमल सिंह उर्फ चौधरी पुत्र जगदीश सिंह वासी गांव नूरपुर लुबाना के तौर पर हुई है। जिसके खिलाफ सिटी थाना कपूरथला में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।













No comments