पंजाब में एक PCS अधिकारी सस्पेंड, पढ़े क्यों ... ??
- ड्यूटी में लापरवाही के चलते DC की रिपोर्ट के बाद मुख्य सचिव ने जारी किए सस्पेंड के आदेश
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब में रोपड़ जिले के नंगल क्षेत्र में तैनात बतौर SDM उदयदीप सिंह PCS अधिकारी को ड्यूटी में लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने आज आदेश जारी किए हैं।
बता दे कि रोपड़ की DC प्रीति यादव ने 17 अगस्त को रिपोर्ट दाखिल की थी जिसमें बताया था कि SDM उदयदीप सिंह जोकि नंगल में तैनात है। वह बाढ़ के हालातो में जहाँ हर कोई पीड़ितों की मदद करने व अन्य जरूरी प्रबंधों में वयस्थ थे वहीँ नंगल SDM गैर हाजिर रहे। उनका लापरवाही वाले रवैया को देखते हुए उदयदीप सिद्धू को पंजाब सिविल संस्था की नियमावली के तहत सरकारी सेवा से मुक्त किया जाये।
उन्होंने बताया कि जहाँ नंगल ब्लॉक में बाढ़ का सबसे अधिक असर हुआ। और सभी बाढ़ राहत कार्यो में लगे रहे वहीँ नंगल के SDM उदयदीप सिंह की गैर हाजिरी बड़ी लापरवाही दिखाई है। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री पंजाब से विचार विमर्श के उपरांत उदयदीप सिंह को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है।
No comments