कपूरथला में मंड क्षेत्र के 16 टापूनुमा गांव वासिओ को विधायक ने दी बड़ी नाव ...
- अब बाढ़ के पानी से गुजर नहीं जाना पड़ेगा, 200 से 300 लोगों को इस नाव से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सकेगा
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्र में एक माह से बाढ़ की मार झेल रहे 16 टापूनुमा गाँवो को विधायक ने निजी खर्च एक बड़ी नाव दी है। इन गांवों में रहने वालों को जान हथेली पर रखकर बाढ़ के पानी को पार कर जाना पड़ रहा था।
बता दे कि मंड क्षेत्र के 16 गांवों के लोगों की इस समस्या को देखते हुए विधायक राणा इंद्रप्रताप सिंह आगे आए और निजी खर्च से एक बड़ी नाव खरीदकर इन गांवों के लोगों को समर्पित कर दी।
इस दौरान विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह ने बातचीत में कहा कि यह नाव मंड क्षेत्र के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। यह नाव लोगों की जान बचाने में मदद करेगी और टूटे हुए बांधों को बांधने में भी मदद करेगी। मंड क्षेत्र के लोगों की एक बड़ी जरूरत पूरी हो गई है और मुश्किल समय में 200 से 300 लोगों को इस नाव से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उनकी जान बचाई जा सकेगी।
इस पर 15 टन सामान भी इधर से उधर ले जाया जा सकता है। इस राहत के लिए मंड एरिया के लोगों ने जहां विधायक राणा इंद्रप्रताप सिंह का आभार जताया। वहीं कहा कि जो काम आप सरकार नहीं कर सकी, वह विधायक राणा ने कर दिखाया है।
No comments