ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक आशिक युवक शोले फिल्म की तरह चढ़ा पानी की टंकी पर, ....

- शादी की जिद को लेकर शोले फिल्म की तरह चढ़ गया टंकी पर छलांग लगाने की दी धमकी

- सिटी थाना पुलिस ने बातों में लगाकर नीचे उतारा युवक पर FIR दर्ज -- SHO सिटी 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला में आज दोपहर एक आशिक युवक शोले फिल्म की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गया और अपनी प्रेमिका से शादी न होने के चलते छलांग लगाने की धमकी देने लगा।  सिटी थाना पुलिस को इस बात की सूचना मिलने के बाद उन्होंने आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को टंकी से नीचे उतार लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए सिटी थाना SHO अमनदीप नाहर ने बताया कि युवक पर FIR दर्ज की जा रही है।  

जानकारी अनुसार आज रविवार दोपहर बकरखाना चौक के नजदीक एक युवक गुरपिंदर सिंह वासी मेहताबगढ़, पानी की की टंकी पर चढ़ गया और अपने घर के नजदीक ही रहने वाली प्रेमिका से शादी न होने के चलते छलांग लगाकर आत्महत्या करने के लिए धमकी देने लगा। 

नजारा पूरी तरह से मशहूर हिंदी फिल्म शोले जैसा था। बताया जा रहा है कि उक्त आशिक युवक अपने घर के नजदीकी किसी लड़की से शादी करना चाहता है। और उससे शादी न होने के चलते पानी की टंकी पर चढ़ गया। वहीं उक्त युवक ने अपनी यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। सूत्रों की माने तो जिस लड़की से उक्त युवक शादी करवाना चाहता है वह नाबालिक है।  

घटना की सूचना मिलने के उपरांत सिटी थाना प्रभारी अमनदीप नाहर ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर युवक को समझा बुझाकर नीचे उतरवा लिया है। इस बात की पुष्टि करते हुए अमनदीप ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की जा रही है।  

No comments