ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस कस्टडी से हथकड़ी सहित फरार हुए दो तस्कर ... ??

 - ट्रैफिक के कारण पुलिस की गाड़ी रुकी तो आरोपियों ने मौका देख दरवाजा खोल भाग गए    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब के होशियारपुर क्षेत्र में दसूहा पुलिस की कस्टडी से 2 शराब तस्करो के फरार होने की खबर है। पुलिस दोनों आरोपियों को होशियारपुर जेल में छोड़ने के लिए ले जा रही थी। तभी दोनों आरोपी गाड़ी का दरवाजा खोल हथकड़ी सहित फरार हो गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है।  

जानकारी अनुसार दसूहा पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से गश्त के दौरान 2.10 लाख मिलीलीटर शराब के साथ 2 तस्करों को पकड़ा गया था। जिन्हें आज माननीय अदालत में पेश कर होशियारपुर जेल में छोड़ा जाना था। जेल ले जाते समय जैसे ही गाड़ी होशियारपुर के पास पड़ते गांव कूका के नजदीक पहुंची तो ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण वहां रुक गई।     

जिसका फायदा उठाकर दोनों आरोपी गाड़ी का दरवाजा खोलकर फरार हो गए। सूत्रों की माने तो आरोपी हथकड़ी सहित फरार हुए हैं। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देने के बाद क्षेत्र में पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश करने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।  

फरार हुए आरोपियों की पहचान अजय पाल सिंह उर्फ ​​लब्बा पुत्र नरिंदर सिंह वासी दशमेश नगर दसूहा और अजय पुत्र किसन लाल वासी वार्ड नंबर 8 धर्मपुरा मोहल्ला दसूहा के रूप में की गई है।  

No comments