ब्रेकिंग न्यूज़

कोरियर अनहोल्ड करवाने के नाम पर डॉक्टर से ठगे 1.87 लाख ...

- ठगो ने मोबाइल पर भेजो एक लिंक, जिसको खोलते ही मोबाइल हो गया हैक   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब के लुधियाना में एक डॉक्टर से कोरियर अनहोल्ड करवाने के नाम पर 1 लाख 87 हजार रुपए की ठगी हुई है। ठगो ने डॉक्टर को मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिसको खोलते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। और ठगो ने उसके कहते से पैसे निकाल लिए। पीड़ित डॉक्टर ने सम्बन्धित थाना में शिकायत कर दी है। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।   

पीड़ित डॉ. सिंगला के अनुसार मई महीने में उसने एक कूरियर कर्नाटक भेजा था। 26 मई 2023 को उन्होंने कूरियर की लोकेशन देखने के लिए उसे ट्रैक किया। ट्रैक न होने की सूरत में उन्होंने कोरियर के टोल फ्री नंबर पर कॉल भी की थी। कॉल करने पर कर्मचारी ने उसे कहा कि वह उन्हें दूसरे नंबर से कॉल करेगा। थोड़ी देर बाद विभिन्न मोबाइल नंबरो से ठगो ने फोन करने शुरू कर दिए।   

ठगो ने डॉक्टर से कहा कि वह कोरियर कंपनी से बोल रहे हैं और उनके रिकॉर्ड मुताबिक उनका कूरियर होल्ड पर है। अनहोल्ड करने के लिए उन्हें 2 रुपए अदा करने होंगे। आरोपियों ने उनसे कहा कि वह एक लिंक उनके मोबाइल नंबर पर भेज रहे हैं जिस पर वह 2 रुपए अदा कर दे। पीड़ित डॉ. सिंगला ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया तो उनका मोबाइल हैक हो गया। कुछ ही पल में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए उनके खाते से 1 लाख 87 हजार रुपए आरोपियों दवारा निकलवा लिए गये।  

इस मामले में पुलिस ने जांच की और आरोपियों की पहचान आरिफ मौला वासी वेस्ट बंगाल, संता बेगम वासी गांव संतोषपुरा असम और आइसा खतून के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।  

No comments