कपूरथला का युवक कनाडा में हादसे के बाद कार में ही जिंदा जला ...
- सोमवार को ज्वाइन करनी थी कनाडा पुलिस, उससे पहले हुई मौत
खबरनामा इंडिया ब्यूरो कपूरथला
कपूरथला की तहसील भुलत्थ के गांव भदास को निवासी 27 वर्षीय युवक के कनाडा में एक्सीडेंट के बाद जिंदा जल जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि कार में सवार हो जा रहे युवक की ट्राले से हादसे के बाद कार को आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह से जल गया। और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय गुरशिंदर सिंह घोतड़ा मूल निवासी गांव भदास के तौर पर हुई है।
मृतक के रिश्तेदार शमशेर सिंह वासी गांव भदास ने बताया कि मृतक गुरशिंदर सिंह उसके ताये का पोता था। उसका ताया दर्शन सिंह हरियाणा पुलिस से एसपी रिटायर हु़आ था और ताये का लड़का सुरिंदर सिंह चंडीगढ़ पुलिस में नौकरी करता था, जो इस समय सपरिवार कनाडा में रह रहा है।
जहां पर सुरिंदर सिंह का बेटा गुरशिंदर सिंह घोतड़ा कनाडा पुलिस में भर्ती होने के लिए अकैडमी से ट्रेनिंग हासिल करने के बाद 23 अगस्त को कार में सवार होकर घर आ रहा था। जिसकी कार को रास्ते में एक ट्राले से टकराने के बाद आग लग गई। जिससे कार में जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई।
शमशेर सिंह ने बताया कि गुरशिंदर सिंह का 25 अगस्त को कनाडा में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उसने बताया कि सोमवार को गुरशिंदर सिंह ने पासिंग हाउट के बाद कनाडा पुलिस में नौकरी ज्वाइन करनी थी। इस हादसे से जहां परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है, वहीं गांव भदास में शोक की लहर है।
No comments