ब्रेकिंग न्यूज़

बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म "फिर हेराफेरी" की "राॅयल सर्कस" अब कपूरथला में ...

- रॉयल सर्कस के कलाकार दिखाएंगे करतब और जोकर करेंगे लोटपोट

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फिल्म "फिर हेराफेरी" में जिस रॉयल सर्कस ने रील की दुनिया में दर्शकों को खूब लोटपोट किया था।अब वहीं रॉयल सर्कस पहली बार कपूरथला के लोगो को रियल में लोटपोट करने पहुंच गई है। सर्कुलर रोड ​स्थित खुली ग्राउंड में पहला शो शनिवार शाम शुरू होगा, जहां पर फिल्म में दिखने वाली अ​धिकतर आइटम कपूरथला वासी लाइव देख पाएंगे।  

बता दे कि "फिर हेराफेरी" फिल्म में जिस तरह अ​भिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी व कामे​डियन जॉनी लीवर व परेश रावल ने हंसाया था, वहीं हंसी के फुहारे साक्षात देखने को मिलेंगे। इसकी जानकारी देते हुए सर्कस के मालिक रविंदर कपूर व इंवेंट मैनेजर संतोष नायर ने बताया कि उनकी टीम पंजाब के कई शहरोई में सर्कस के शो कर चुकी हैं। लेकिन कपूरथला ​में पहली बार शो करने आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि कपूरथला के लोगों को जरूर पसंद आएंगे।  

इंवेंट मैनेजर संतोष नायर ने बताया कि प्रतिदिन  तीन शो दोपहर एक बजे, शाम चार बजे और साढ़े सात बजे होंगे। शो का दाम भी बेहद कम रखा गया है, जिससे कपूरथला के लोग और बच्चे ज्यादा से ज्यादा देख पाएं। उन्होंने कहा कि उनकी 70 से 80 लोगों की टीम है और वह कपूरथला में 17 सितंबर तक रहेंगे। यह सर्कस 30 साल पुरानी है। और केरल से इसकी शुरूआत हुई। फिर हेराफेरी फिल्म में यहीं रॉयल सर्कस थी।  

इंवेंट मैनेजर संतोष नायर ने बताया कि 2 घंटे के शो में जिम्ना​स्टिक, मार्शल आर्ट, मौत का कुंआ और जाेकर्स की गुदगुदाती शरारतें बच्चों को बेहद पसंद आएंगी। उन्होंने कहा कि इस सर्कस की कला को जिंदा रखने के लिए वह अपने स्तर पर प्रयासरत हैं। सरकार को इसके संरक्षण के लिए पहलकदमी करनी चाहिए। जिससे यह कल्चर लुप्त न हो। उन्होंने बताया कि पंजाब में पहली बार कपूरथला में म​णिपुर के कलाकार अपनी कला दिखायेंगे।   

No comments