ब्रेकिंग न्यूज़

Transfers ..... पंजाब में सेहत विभाग के 8 SMO ट्रांसफर, पढ़े ...??

- डॉ. मदन मोहन को CHC रमदास से सिविल अस्पताल अमृतसर किया ट्रांसफर           

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब सरकार ने आज 3 जिलों में सेहत विभाग में तैनात सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SMO) के ट्रांसफर किए हैं। सरकार ने अधिकारियों को जल्द नई पोस्टिंग जॉइन करने के लिए भी कहा है। सेहत विभाग ने पूर्व में जारी हुए कई ट्रांसफर ऑर्डर को भी रद कर दिया है।  

जारी किये नए आदेशों अनुसार डॉ. मदन मोहन को CHC रमदास से सिविल अस्पताल अमृतसर ट्रांसफर कर दिया गया है। जबकि सिविल अस्पताल के SMO डॉ. राजू चौहान को PHC सुतराणा भेज दिया गया है। वहीँ डॉ. अनीता को SDS बाबा बकाला साहिब से खडूर साहिब और डॉ. नीरज भाटिया को खडूर साहिब से बाबा बकाला ट्रांसफर किया है।  

आदेशों में जालंधर में सेंट्रल एंड चाइल्ड अस्पताल सिविल अस्पताल से डॉ. ज्योति फोकेला को सहायक सिविल सर्जन जालंधर लगा दिया गया है। वहीं डॉ. वरिंदर थिंद को उनकी जगह सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। डॉ. अनु दोगला को CHC थड़ा गांव जालंधर से आई मोबाइल यूनिट सिविल अस्पताल जालंधर नियुक्त किया गया है। वहीं उनकी जगह डॉ. अमिता लूना को भेजा गया है।  



No comments