SDM के आदेश --- यूरिया के साथ किसी भी तरह की टैगिंग करने पर होगी कार्रवाई ....
- SDM एवं कृषि अधिकारियों द्वारा खाद/दवा डिलरों की चैकिंग
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी डिवीजन की SDM एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद, दवाइयों व बीज सही दर पर उपलब्ध कराने तथा खाद के साथ किसी भी प्रकार की गैर जरूरी सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए औचक निरीक्षण किया।
SDM सुल्तानपुर लोधी चंद्रज्योति ने सभी डीलरों को हिदायत दी कि वह किसी भी किसान को खाद के साथ किसी भी तरह की दवा या अन्य चीजें लेने के लिए बाध्य न करें। ऐसा करने वाले डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कृषि अधिकारी डॉ अश्विनी कुमार ने कहा कि सभी डीलर अपना स्टॉक रजिस्टर बिल बुक व अन्य जरूरी दस्तावेज पूरे रखें। उन्होंने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि खादों के स्टॉक और रेट लिस्ट हर डीलर की दुकान के बाहर स्टॉक बोर्ड पर लगा दिया जाए और इसे रोजाना अपडेट किया जाए।
कृषि विकास अधिकारी डॉ. जसपाल सिंह धंजू ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी में 35000 हेक्टेयर में ख़रीफ़ की बुआई के लिए खाद का पर्याप्त भंडार है और यूरिया की कोई कमी नहीं है। डीलरों की पीओएस मशीन और वास्तविक स्टॉक का मिलान करना। उन्होंने कहा कि यूरिया के साथ टैगिंग करने वाले डीलरों और डीलरों को यूरिया के साथ सल्फर खरीदने के लिए मजबूर करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।














No comments