ब्रेकिंग न्यूज़

प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें वायरल कर ब्लैकमेल करने के मामले में 3 पर FIR, दो काबू ...

- सऊदी अरब में बैठे युवक ने वीडियो कॉल पर प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें लेकर दोस्तों को भेजी   

- ब्लैकमेल करते हुए पैसे लेने दो युवक लड़की के घर तक पहुंचे, परिवार ने दबोचा   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब       

पंजाब में खन्ना पुलिस ने एक युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल कर ब्लैकमेल करने के आरोप में प्रेमी सहित 3 युवकों पर मामला दर्ज किया है। वही इस मामले में दो आरोपियों को काबू भी कर लिया गया है। हालाँकि तीसरा मुख्य आरोपी सऊदी अरब में बैठा है।   

बताया जा रहा है कि युवती के प्रेमी ने सऊदी अरब में बैठकर उससे वीडियो कॉल करते हुए उसके कपड़े उतरवाए और उसकी अश्लील तस्वीरों के स्क्रीनशॉट लेकर अपने दोस्तों को भेज दिए। उसके दोस्त भी युवती को ब्लैकमेल करने लगे। और पैसे लेने युवती के घर पहुंच गए तो परिजनों ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। काबू किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद कासिम वासी मलेरकोटला के रूप में हुई है। इनका तीसरा साथी नासिर अली सऊदी अरब में बैठा है।     

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती मलेरकोटला की एक निजी स्कूल में पढ़ती थी तो नासिर अली नामक युवक उसका पीछा कर उससे दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता था। नासिर अली जनवरी 2023 में सऊदी अरब चला गया। उसके बाद नासिर का युवती के साथ सोशल मीडिया पर संपर्क बना रहा। वीडियो कॉल के दौरान नासिर अली युवती के कपड़े उतरवाकर उसकी अश्लील तस्वीरों के स्क्रीनशॉट लेता था।   

पीड़िता के अनुसार नासिर अली ने अश्लील स्क्रीनशॉट तथा अन्य फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने युवती से 20000 पर मांगे रुपए नहीं देने पर उसने उसकी अश्लील फोटो अपने दोस्त मोहम्मद जाहिद को भेज दी। मोहम्मद जाहिद भी कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब से लौटा है।   

उसने भी पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया बदनामी के डर से पीड़िता में अपने पिता के गूगलपे से मोहम्मद जाहिद को 12500 रुपए भेजें। इसके बाद वह पैसे मांगने लगा। नहीं देने पर मोहम्मद जाहिद अपने एक अन्य साथी मोहम्मद कासिम के साथ पीड़िता के घर पैसे मांगने पहुंच गया। तो परिवार वालों ने दोनों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।  

No comments