ब्रेकिंग न्यूज़

आप MLA के नाम पर ठगी करने वाला काबू ... ??

- दसूहा के विधायक का फर्जी PA बनकर भी की ठगी    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

अमृतसर ईस्ट से आप के MLA तथा पूर्व IG कुंवर विजय प्रताप सिंह के नाम पर ठगी करने वाले शातिर वयक्ति को पुलिस ने काबू कर लिया है। उसने MLA के नाम पर दुकानदार को मोबाइल खरीदकर किसी को गिफ्ट करने की बात कही थी। आरोपी की पहचान मोहाली वासी भलिंदर सिंह के रूप में हुई है। अमृतसर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। और अदालत में पेश कर रिमांड लिया गया है।   

बता दे कि भलिंदर वही व्यक्ति है जिसे बीते दिनों दसूहा पुलिस ने MLA कर्मवीर घुम्मण का फर्जी PA बनकर ठगी करने के मामले में लड़की के साथ दिल्ली के एक होटल से काबू किया था।   

यह भी बताने योग्य है कि आप के MLA कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा था कि किसी व्यक्ति ने AAP का जनरल सेक्रेटरी बनकर एक मोबाइल की दुकानदार को फोन करके महंगा स्मार्ट फोन खरीदने की बात की। जब भुगतान करने का समय आया तो उसने कहा कि वह कुंवर विजय प्रताप सिंह के कार्यालय में है। किसी को उससे पैसे लेने भेज सकता है या फिर ऑनलाइन भुगतान कर दूंगा। साथ ही फोन करने वाले ठग ने वह मोबाइल किसी को गिफ्ट करने के लिए कहा। दुकानदार ने ठगी की यह सारी घटना कुंवर विजय प्रताप सिंह को बताई। जिसके बाद कुंवर ने मामला दर्ज करवाया था।  

वहीँ अमृतसर पुलिस जिस ठग भलिंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लाइ है वह दसूहा में अपने साथ फ़िरोज़पुर वासी एक लड़की को लेकर घूमता था। दोनों अपने आप को दसूहा के MLA कर्मवीर सिह घुम्मण का PA बताते थे और लोगों से ठगी करते थे। MLA करमवीर ने इसकी शिकायत दसूहा पुलिस को दी थी।    

बताने की बात यह भी है कि आरोपी भलिंदर सिंह पेशेवर ठग है। उसने पूछताछ में माना कि उसके खिलाफ चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना और अमृतसर में भी एक ठगी के मामले दर्ज हैं।  

No comments