ब्रेकिंग न्यूज़

कनाडा में पंजाबी युवती की मौत ---- नियाग्रा फॉल्स में हुआ हादसा ... .

दोस्तों के साथ नियाग्रा फॉल्स देखने गई थी युवती, पैर फिसलने से खाई में गिरी   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब के लोहोयां वासी एक युवती की कनाडा के नियाग्रा फॉल्स में हादसे दौरान मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय पूनमदीप कौर अपने दोस्तों के साथ नियाग्रा फॉल्स देखने गई थी। अचानक वहां पर उसका पांव फिसल गया और पूनमदीप की खाई में गिरने से मौत हो गई।  

जानकारी अनुसार पूनमदीप कौर लगभग डेढ़ वर्ष पहले स्टडी वीजा पर कनाडा पढ़ाई करने के लिए गई थी। हादसे के बाद पूनमदीप कौर की डैड बॉडी खाई से निकाल ली गई है और उसे वहां की पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।   

इस घटना के बाद वहीं से पूनमदीप कौर के परिजनों को ऐंबैसी के माध्यम से लोहिया में परिजनों को सूचना दी गई है। पूनमदीप के घर मौत की सूचना मिलते ही माहौल शोक का बन गया और परिजनों में चीख-पुकार मच गई। हालाँकि उसके परिजन कनाडा में अपने रिश्तेदारों के साथ संपर्क साध कर सारी जानकारी जुटा रहे हैं।  

No comments