कपूरथला में नवनियुक्त DHO डॉ राजीव पराशर ने संभाला पदभार ....
- कपूरथला सिविल में भी बतौर सर्जन, फत्तूढींगा तथा लोहिया खास में बतौर SMO की सेवाएं निभा चुके
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला सिविल अस्पताल में आज बतौर जिला सेहत अधिकारी (DHO) के तौर पर डॉ. राजीव पराशर ने कार्यभार संभाल कर काम शुरु कर दिया है। इससे पहले डॉ पराशर लोहियां में SMO के पद पर सेवाएं दे रहे थे। और उन्होंने इससे पहले कपूरथला सिविल में भी बतौर सर्जन अपनी सेवाएं निभाई है। पदभार संभालने के उपरांत नवनियुक्त DHO को समूह स्टाफ ने फूलों का गुलदस्तां भेंट कर स्वागत किया गया।
बता दे कि डॉ.राजीव पराशर वर्ष 2012 से 2020 तक सिविल अस्पताल कपूरथला में मेडिकल अधिकारी (सर्जरी विभाग) व तथा नवंबर 2020 में प्रमोट होने के उपरांत फत्तूढींगा तथा लोहिया खास जालंधर में बतौर SMO के तौर पर सेवाएं निभा चुके है।
वीरवार को पदभार संभालने के बाद डॉ. राजीव पराशर ने बताया कि वह सेहत विभाग के निर्देशों तहत विभाग की गोपनीय रखते जनता की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करने को प्राथमिकता देंगे।
बताने योग्य है कि उनसे पहले डा.कुलजीत सिंह जिला सेहत अधिकारी कपूरथला के पद पर कार्य कर रहे थे उनके सेवानिवृत होने के बाद डॉ पराशर ने कार्यभार संभाला है।














No comments