कपूरथला के NRI वकील की कार नहर में गिरी, मौत ... ??
- कुछ समय पहले ही अमेरिका से आया था पंजाब, तलवाड़ा के मुकेरियां हाइडल प्रोजेक्ट की नहर में गिरी कार
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब
पंजाब के तलवाड़ा के मुकेरियां हाईडल प्रोजेक्ट की नहर में कपूरथला के एक NRI वकील की मारुति बरेजा कार गिरने की खबर है। होशियारपुर से आई गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। कार से वकील की डैड बॉडी मिली है। मृतक की पहचान 67 वर्षीय एडवोकेट जगराज सिंह के रूप में हुई है।
एडवोकेट जगराज सिंह पिछले 30 वर्षो से अमेरिका में रह रहा था। वह कुछ समय पहले ही पंजाब घूमने के लिए आया था। और दो दिन से वह तलवाड़ा में ही घूम रहा था। वह शाह नहर बैराज से होते हुए जब तलवाड़ा की तरफ जा रहा था तो अचानक कार बेकाबू हो गई और नहर में गिर गई।
मृतक के एक रिश्तेदार के अनुसार उसको गांव खिजारपुर से एक फोन आया था कि नशे में धुत व्यक्ति गांव के बाहर कार लगा कर खड़ा है। वह आप को अपना जानकर बता रहा है। जिसके बाद वह उसे अपने घर हाजीपुर ले आए। लेकिन उसने शराब बहुत अधिक पी रखी थी।
जिसके चलते जगराज सिंह उनके साथ उनके घर पर नहीं गया। बल्कि वह उनकी दुकान के बाहर ही कार में सो गया। जब उसकी आंख खुली तो वह वहीं से कार लेकर तलवाड़ा की तरफ चला गया। उन्होंने जगराज के परिवार को इस हादसे के बारे में सारी जानकारी दे दी है। कपूरथला से जुड़े सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति किसी घरेलू मामले में परेशान भी था।














No comments