सीनियर बैंक मैनेजर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला ... ??
- लेडीज अंडर गारमेंट पहन लगाया फंदा, हाथ भी बंधे थे, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की शुरू
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। लुधियाना, पंजाब
पंजाब के जिला लुधियाना के अमरपुरा क्षेत्र में आज एक सीनियर बैंक मैनेजर का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला है। उक्त मैनेजर ने लेडीज अंडरगारमेंट पहने हुए थे और उसके हाथ भी बंधे थे। मृतक की पहचान विनोद मसीह वासी फिरोजपुर के रूप में हुई है। जो लुधियाना के केनरा बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर था।
जानकारी अनुसार अमरपुरा क्षेत्र में किराए के एक मकान में रहने वाले सीनियर बैंक मैनेजर विनोद मसीह ने जब सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो मकान मालिक ने उसका दरवाजा खटखटाया। लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने क्षेत्र के पार्षद गुरदीप सिंह और अन्य लोगों को सूचना दी। साथ ही पुलिस को सूचना देने के बाद थाना सिटी नंबर 2 प्रभारी अमृतपाल सिंह भी टीम सहित मौके पर पहुंच गए।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। और जाँच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस को मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। घटना की सूचना उसके परिजनों को भी दे दी गई है।
मकान मालिक के अनुसार 3 दिन पहले विनोद का जन्मदिन था। वह शादीशुदा था और उसके एक बेटी - बेटा भी है।
पुलिस विभिन्न तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। सीनियर बैंक मैनेजर के शव के हालात कुछ और ही इशारा कर रहे हैं।













No comments