प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कपूरथला नगर निगम व कुछ कालोनियों को लगाया जुर्माना ..... ??
- जिला प्रशासन की ढुलमुल कार्यप्रणाली से सांसद संत सीचेवाल खफा
- पवित्र काली बेईं को दूषित होने से बचाने के लिए उठाया कदम
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) ने कपूरथला नगर निगम, कुछ कॉलोनियों और गांवों को बेईं को प्रदूषित करने के लिए पर्यावरणीय जुर्माना लगाया है। यह बात जिला प्रशासन की एक विशेष बैठक में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) के एक अधिकारी ने सीचेवाल को बताई है। जिसके बाद पर्यावरणप्रेमी और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने सख्ती से निर्देश दिए है कि कपूरथला के चार गांवों और कुछ कॉलोनियों के गंदे पानी को पवित्र काली बेईं में गिरने से रोका जाएं।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रारंभिक जीवन से जुड़ी पवित्र काली बेईं को अभी भी उक्त गांव व कालोनियां दूषित कर रही ह़ै। जबकि इस बेईं को साफ किए जाने का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
जिला प्रशासन परिसर में आज जिला प्रशासन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीचेवाल ने DC कैप्टन करनैल सिंह के साथ कपूरथला नगर निगम के अंतर्गत कुछ कॉलोनियों के गंदे पानी के प्रवाह को रोकने में जिला प्रशासन की विफलता पर अपनी चिंता व्यक्त की। हालांकि, बैठक के बाद मीडिया की ओर से पूछे जाने पर उन्होंने दंड का विवरण देने से इनकार कर दिया। DC ने बताया कि गांव भुलाना में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जिसका सीवरेज पानी अभी भी नदी को दूषित कर रहा था, जोकि 30 जून से काम करना शुरू कर देगा। इसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
बैठक के बाद संत सीचेवाल ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से पवित्र बेईं परियोजना पर जल्द बैठक बुलाने के लिए कहेंगे ताकि शेष कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। सीचेवाल ने दावा किया कि गांव भुलाना में एसटीपी की स्थापना के साथ जो इस साल 30 जून तक पूरा होने जा रहा है और वह जिला अधिकारियों की मदद से शेष तीन गांवों के गंदे पानी को रोक देगा।
उन्होंने दावा किया कि इसके मुकम्मल होने पर साफ पानी बेईं में बहने लगेगा। उन्होंने दावा किया कि पवित्र बेईं दुनिया भर में धार्मिक पर्यटन को आकर्षित करेगा। सांसद ने अधिकारियों को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित की जा सकने वाली स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में देरी को गंभीरता से लेने का भी निर्देश दिया। डीसी ने सांसद को आश्वासन दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से परियोजना पवित्र बेईं की निगरानी करेंगे। सीचेवाल ने पवित्र शहर सुल्तानपुर लोधी की सफाई का मुद्दा भी उठाया। इस पर अधिकारियों ने बताया कि स्थाई ठोस कचरा प्रबंधन के लिए नगर काउंसिल डेढ़ एकड़ जमीन खरीदेगी।













No comments