विजिलेंस टीम ने पंजाब पुलिस का ASI 35 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों किया काबू .... ??
- झगड़े का मामला हाईकोर्ट में आजाद करवाने के लिए मांगी थी रिश्वत
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने मलेरकोटला के सिटी-2 थाना में तैनात एक ASI दिलबर खान को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। आरोपी संगरूर का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि उसने मलेरकोटला वासी मोहम्मद यामीन से 45 हजार रुपए की डिमांड की थी।
पीड़ित मोहम्मद यामीन ने लुधियाना रेंज के विजिलेंस विभाग को दी शिकायत में बताया कि आरोपी ASI दिलबर खान ने उनके रिश्तेदारों से झगड़े संबंधी केस में समझौता कराने और हाईकोर्ट में केस रद्द कराने के एवज में पैसे मांगे। और इसी मामले में वह 10 हजार रुपए भी ले चुका है।
प्राथमिक जांच के बाद लुधियाना विजिलेंस रेंज की टीम ने आरोपी दिलबर खान को सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता मोहम्मद यामीन से 35 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ लुधियाना के थाना विजिलेंस ब्यूरो में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपी पुलिसकर्मी से पूछताछ कर रही है। विजिलेंस टीम आरोपी को अदालत में पेश कर पहले लिए गए रिश्वत के 10 हजार रुपए की बरामदगी के लिए उसका रिमांड भी मांग सकती है।













No comments