ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला सब्जी मंडी में हड़ताल ---- शहर में सब्जी और फल की सभी दुकाने बंद .. ?? ....

- ठेकेदारी सिस्टम के खिलाफ धरना प्रदर्शन आज भी जारी    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      



कपूरथला की सब्जी मंडी में आज भी सब्जी और फल विक्रेताओं का धरना जारी है। वहीँ ठेकेदारी सिस्टम के खिलाफ विरोध जताते हुए आज से शहर की सभी फल और सब्जी की दुकाने भी बंद कर दी गई है। धरने पर बैठे विक्रेताओं का रोष है कि मार्किट कमेटी दवारा दिए गए ठेके के बाद ठेकेदार गरीब रेहड़ी और फड़ी वालो का शोषण का रहा है। प्रधान अशोक महाजन ने बताया कि पिछले वर्षों के मुकाबले पर्ची का रेट कई गुणा किया गया है। वहीँ फड़ी वालों से भी 500 रुपए की वसूली की जा रही है।    

बता दें कि सुल्तानपुर लोधी रोड पर कपूरथला की होलसेल सब्जी मंडी में सब्जी - फल विक्रेताओं से मार्किट कमेटी द्वारा नए वित्तीय वर्ष दौरान ठेके पर देने के बाद ठेकेदार द्वारा गरीब रेहड़ी और फड़ी वालो से अधिक पैसा वसूलने को लेकर कल से हड़ताल जारी है। और सब्जी मंडी के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। वहीँ आज से शहर की सभी सब्जी और फल की दुकाने भी ब्नद कर दी गई है।  

प्रदर्शन कर कर रहे विक्रेताओं के प्रधान अशोक महाजन ने कहा कि अगर मान सरकार गरीब जनता का शोषण कर रही है। अगर उनकी बात न सुनी तो वह कल से सड़क जाम भी करेंगे।   

No comments