गोल्डन टेंपल में अरदास ---- अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार बोले, सिखों को एकजुट होने की जरूरत ....
- खालिस्तान समर्थकों ने "खालिस्तान ले कर रहेंगे..." के लगाए नारे
खबरनामा इंडिया ब्यूरो अमृतसर
पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर श्री अकाल तख्त साहिब पर चल रहे श्री अखंड पाठ का भोग डाला गया। इसके उपरांत अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश देते हुए सभी सिखों को एक साथ आने व श्री अकाल तख्त साहिब पर एकत्रित होने की सलाह दी है। इसी दौरान खालिस्तान समर्थकों ने खालिस्तान ले कर रहेंगे... के नारे लगाने शुरू कर दिए।
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा- सभी सिख इकट्ठे हो गए तो सरकार को यहां लाकर झुका सकते हैं। 1984 का वृतांत हमें और मजबूत करता है। हमें 1984 जितना अधिक याद करवाया जाएगा, हम उतने ही मजबूत होंगे।
वहीं ब्लू स्टार ऑपरेशन के दौरान मारे गए सिखों के परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा। बता दे कि गोल्डन टेम्पल में मंगलवार सुबह ही सिख श्रद्धालु इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। हाथों में 1984 में हुए ब्लू स्टार ऑपरेशन की तस्वीरें हैं तो कुछ शांतिमय ढंग से खालिस्तान की मांग के पोस्टर भी थामे बैठे थे। पुलिस ने ब्लू स्टार ऑपरेशन का विरोध करने वालों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।
पुलिस प्रशासन ने गोल्डन टेंपल के बाहर तो पुलिस, कमांडो व अर्ध-सैनिक बल तैनात किये है। और गोल्डन टेंपल के अंदर भी पुलिस ने सादे कपड़ों में पुलिस फोर्स तैनात कर रखी है।














No comments