कपूरथला में 2 दिन पहले वेस्टर्न यूनियन की दुकान में चोरी करने वाले चचेरे भाई काबू ...
- चोरी की गई 7 लाख भारतीय करेंसी भी आरोपिओ से बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला शहर में 2 दिन पहले बस स्टैंड के सामने स्थित वेस्टर्न यूनियन की दुकान में चोरी के मामले को सुलझाने का दावा जिला पुलिस ने किया है। इसकी जानकारी देते SP इन्वेस्टिगेशन रामनिन्दर पाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से चोरी की गई 7 लाख की भारतीय करेंसी भी बरामद कर ली गई है। SP ने यह भी बताया कि दोनों आरोपी सरबजीत सिंह और जोबनप्रीत सिंह चचेरे भाई है। और इन्हे मोबाइल लोकेशन के आधार पर काबू किया गया है।
SP इन्वेस्टिगेशन रामनिन्दर पाल सिंह ने एक प्रेससवार्ता में चोरी की घटना को सुलझाने का दावा करते हुए बताया कि 2 और 3 जून की दरमियानी रात को बस स्टैंड कपूरथला के सामने स्थित कृष्णा फाइनेंस नामक वेस्टर्न यूनियन की दुकान में अज्ञात चोरो ने शटर तोड़ कर 7 लाख रुपए और एक मोबाइल की चोरी की घटना घटी थी। जिसके मालिक रमन कुमार वासी अमृत बाजार की शिकायत पर थाना सिटी में FIR NO. 138 दर्ज की गई थी।
SP रमनिंदर सिंह ने बताया कि उक्त मामले DSP D बरजिंदर सिंह, DSP मनिंदर सिंह, CIA स्टाफ, IT विंग तथा थाना पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए चोरी किए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए देर रात दाना मंडी के नजदीक से आरोपियों को काबू कर लिया। काबू किए गए आरोपी सरबजीत सिंह उर्फ़ सोनू पुत्र करनैल सिंह वासी नवा गांव डोनेवाल थाना लोहियां, हाल वासी शेखूपुर कपूरथला और जोबनप्रीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी लोहिया ने पूछताछ में सारी वारदात कबूल कर ली है। और आरोपिओ की निशानदेही पर चोरी की गई 7 लाख रुपए की भारतीय करेंसी भी बरामद कर ली गई है।
SP रमनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। कियोंकि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों का खुलासा होने के भी आसार हैं।














No comments