ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में नशा तस्करों दवारा पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की को​शिश ...

- पीछा करते हुए पुलिस ने तस्करों की गाड़ी के शीशे तोड़ डाले  

- थाना प्रभारी ने नशा तस्करों की बजाय संदिग्ध व्य​क्तियों की बात कबूली  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला      

कपूरथला जिले की तहसील सुल्तानपुर लोधी में  सिविल अस्पताल के बाहर आज उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया, जब नशा तस्करो ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की को​शिश की। पुलिस को उक्त नशा तस्कर लंबे अर्से से वांछित थे। घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालाँकि पुलिस नशा तस्कर की बजाये संदिग्ध लोगो दवारा गाड़ी चढ़ाने की बात कह रही है।   

जानकारी अनुसार पुलिस को किसी गुप्तचर ने सूचना दी कि कोई नशा तस्कर सिविल अस्पताल के बाहर से गुजर रहे हैं। जब पुलिस ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर रोक ली तो पुलिस ने उक्त नशा तस्करों को गाड़ी से बाहर निकलने के लिए कहा, लेकिन नशा तस्करों ने बाहर निकलने की बजाय पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की को​शिश की।   

इस को​शिश में नशा तस्कर कामयाब रहे और तेजी से गाड़ी भगाकर ले गए। इसके बाद पुलिस ने तस्करों की गाड़ी का पीछा किया, लेकिन जब तक नशा तस्कर भाग चुके थे। इस दौरान पुलिस की ओर से पिस्टल की बैक साइड मारकर नशा तस्कर की स्कॉर्पियो की गाड़ी का शीशा भी तोडा गया। वहीं इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।  

सुल्तानपुर लोधी के थाना प्रभारी खुशप्रीत सिंह ने नशा तस्कर की बजाय कुछ संदिग्ध लोगो की ओर से ऐसा किए जाने की बात कबूली है। हालांकि उन्होंने दबी जुबां में नशा तस्कर होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया था, लेकिन उन्होंने गाड़ी रोकने की बजाय भगा ली। उक्त लोगाें की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की हिरासत में हाेंगे।  

No comments