ब्रेकिंग न्यूज़

12 जून को पंजाब बंद ---- कपूरथला से मिलेगा समर्थन .....

फर्जी SC प्रमाणपत्र से नौकरियां लेने के मामले में सरकार से मांग --- फर्जीवाड़े के जरिए फायदा लेने वालों पर हो कार्रवाई  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

विभिन्न विभागों में सवर्ण वर्ग (जनरल वर्ग) के लोगों की ओर से फर्जी SC प्रमाणपत्र  का इस्तेमाल करके नौकरियां हासिल करने के मामले में मोहाली में चल रहे पक्के धरने और 12 जून को पंजाब बंद की कॉल को पंजाब के विभिन्न जिले से सामरत्न मिल रहा है। इसी क्रम में कमलेश्वर वाल्मीकि एजुकेशनल ट्रस्ट जिला कपूरथला के अध्यक्ष चरणजीत हंस व आदि धर्म समाज के जिला कपूरथला के प्रचारक साबी लंकेश ने संयुक्त वक्तव्य मे कहा कि वह इस बंद की कॉल पूरा समथन करेंगे।  

इस संबंध में आयोजित की गई एक बैठक के उपरांत उक्त नेताओ ने कहा कि विभिन्न विभागों में सवर्ण वर्ग (जनरल वर्ग) के लोगों की ओर से फर्जी SC प्रमाणपत्र का इस्तेमाल कर नौकरियां हासिल की है। उसका पर्दाफाश हो गया है, लेकिन पंजाब सरकार की ओर से ऐसे सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए SC भाईचारे की ओर से पिछले काफी लंबे अर्से से मोहाली में पक्का मोर्चा लगा रखा है।  

इस मोर्चे के समर्थन में 12 जून दिन सोमवार को पंजाब पूर्ण रूप से बंद किया जा रहा है। नेताओं ने यह भी कहा कि हम इस बंद की काल का पूरा समर्थन करते है और समाज के अन्य वर्गों से इसका समर्थन करने का आह्वान करते है। जिससे ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करवाने के लिए आवाज़ बुलंद की जा सके। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जो लोग ऐसे फर्जीवाड़े के जरिऐ आरक्षण का नाजायज फायदा ले रहे हैं। उन पर शिकंजा कसा जा सके। 

No comments