कपूरथला मॉडर्न जेल में तलाशी दौरान मिला 8MM कारतूस का खोल ....
- सहायक सुप्रिडेंट की शिकायत पर हवालाती के खिलाफ थाना कोतवाली में FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की मॉडर्न जेल में आने वाले हवालातिओ की रूटीन तलाशी दौरान एक हवालाती के बेग से कपड़ों की तलाशी में 8MM कारतूस का खोल बरामद हुआ है। जिसके बाद सहायक सुप्रिडेंट की शिकायत पर थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
थाना कोतवाली मे दर्ज FIR के अनुसार कपूरथला मॉडर्न जेल के सहायक सुप्रिडेंट गुरजिंदर सिंह ने बताया कि हवालाती सुखदेव सिंह उर्फ़ बिल्ला पुत्र कारज सिंह वासी गांव बहुवाल तरनतारन जब जेल में दाखिल हुआ तो रूटीन तलाशी के दौरान एक्स-रे मशीन में जब उसके बेग की जाँच हुई तो उसमे कुछ संदिघ्ध दिखा। बारीकी से जब जांचा गया तो तलाशी के दौरान बैग में पड़े कपड़ों में 8MM कारतूस का एक खोल बरामद हुआ है।
थाना कोतवाली पुलिस ने सहायक सुप्रिडेंट मॉडर्न जेल की शिकायत पर आरोपी हवालाती सुखदेव सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।













No comments