कपूरथला में कुक का कारनामा ------ खाने में जहरीला पदार्थ मिला परिवार को किया बेहोश, नगदी व गहने उड़ाए .... ??
- कुछ दिन पहले ही रखा था कुक, घर का समान बिखरा मिला
खबरनामा इंडिया ब्यूरो कपूरथला
कपूरथला जिले की तहसील फगवाड़ा में एक व्यापारी के घर में कोकने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर परिवार को बेहोश कर दिया। जिसके बाद आरोपी कुक घर से सोना-चांदी के गहने व नगदी लेकर फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी फगवाड़ा की पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। व्यापारी परिवार के सदस्यों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया यह भी जा रहा है कि व्यापारी ने अभी कुछ दिन पहले ही उक्त कुक को घर में खाना बनाने के लिए रखा था। बुधवार रात कुक ने जहरीला पदार्थ मिला खाना परिवार को खिलाया जिससे 3 सदस्यों की हालत बिगड़ गई थी। बेहोश व्यापारी को समाचार लिखे जाने तक होश नहीं आया है।
फगवाड़ा थाना सिटी प्रभारी अमनदीप नाहर के अनुसार बिजनेसमैन परिवार के 3 सदस्य निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फगवाड़ा पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
एसएचओ सिटी अमनदीप नाहर के अनुसार व्यापारी अजीत सिंह वालिया सहित 3 सदस्य फगवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। अभी तक होश न आने के चलते कोई बयान नहीं दिया गया है। उनके घर पर सामान बिखरा हुआ पाया गया। अजीत सिंह वालिया के करीबी रिश्तेदार बल्लू वालिया ने बताया कि घर से गहने नगदी और कीमती सामान चोरी हुआ है। नुकसान के बारे अजीत सिंह वालिया के होश में आने के बाद ही पता चलेगा। बल्लू वालिया ने बताया कि अजीत सिंह वालिया की पत्नी खतरे से बाहर हैं। उन्हें हल्का होश आना शुरू हो गया है।













No comments