ब्रेकिंग न्यूज़

अमृतसर में आंधी-बारीश से नुकसान ----- कई जगह पेड़ गिरे, बिजली की तारे टूटी ....

- गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की दीवार भी ढही, कोई जानी नुक्सान नहीं     

खबरनामा इंडिया, संदीप। अमृतसर    

प्रदेश में बुधवार शाम और देर रात आंधी और बारिश से अमृतसर क्षेत्र में कई स्थानों पर पेड़ गिरने से भरी नुकसान हुए है। खंडवाला चौन्क मे कई पेड़ गिरे जिस से लोगो की गाड़िया भी बीच में फस गयी और बिजली की तारे टूटने से आसपास के क्षेत्रों बिजली सप्लाई भी बाधित हुई। 

हालाँकि इस घटना से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। वही गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की बाहरी दीवार भी इस आंधी भारिश से गिर गई।   

- किस सड़क पर पेड़ गिरने से बिजली हुई बंद ... 

कल शाम इतना आंधी तूफान था कि इससे क्वीन्स रोड़ मार्केट के साथ लगे पेड़ के गिरने से बिजली बंद हो गई पेड़ 11KV की तारों पर आ गिरा। जो कि अभी तक नहीं हटाया जा सका। कियोंकि रात से बारिश रुकी नहीं है।   

No comments