ब्रेकिंग न्यूज़

Transfers ..... पंजाब में निकाय विभाग में बड़े स्तर पर ट्रांसफर, पढ़े लिस्ट ...??

कपूरथला में तैनात SE राहुल गगनेजा को लुधियाना नगर निगम में ट्रांसफर  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब सरकार ने आज निकाय विभाग में तैनात अधिकारिओ और कर्मिओ के बड़े स्तर पर ट्रांसफर के आदेश दिए हैं। सरकार ने अधिकारियों को जल्द नई पोस्टिंग जॉइन करने के लिए भी कहा है। निकाय विभाग में तैनात कई अधिआरिओ को दिए गए अतिरिक्त चार्ज भी वापिस लिए गए है।   

डाइरेक्टर लोकल बॉडी IAS उमा शंकर दवारा जारी किये आदेशों अनुसार कपूरथला में तैनात SE राहुल गगनेजा को लुधियाना नगर निगम में ट्रांसफर कर दिया गया है। जबकि जालंधर के ATP नरिंदर शर्मा को अमृतसर ट्रांसफर किया गया है।   

- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...  






No comments