ब्रेकिंग न्यूज़

जरूरी सूचना ---- कपूरथला के इन क्षेत्रों में कल बिजली सप्लाई रहेगी बंद ... ???

- 6 जून शाम 4 से 6 बजे तक 11KV फीडर की मरम्मत के चलते बिजली सप्लाई रहेगी बाधित  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला        

कपूरथला शहर में पावर कॉम विभाग द्वारा बिजली की तारों की मरम्मत के चलते कल 6 जून को 11kv शेखूपुर फीडर बस-बार की अंदरूनी रिपेयर के कारण शाम 4 बजे से 6 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।    

कपूरथला उपमंडल 1 के SDO नानकराम ने खबरनामा इंडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 132 केवी सब स्टेशन से चलने वाले 11 KV ओल्ड दाना मंडी, शेखूपुर, सिविल हॉस्पिटल, शालीमार फीडर, जेजे क्लब, माल रोड, नत्थू चाहल फैक्ट्री एरिया आदि फीडर की अंदरूनी रिपेयर के चलते सप्लाई बंद रहेगी। 

उन्होंने यह भी बताया कि इस से चलने वाले क्षेत्रों शेखूपुर गांव, पुरानी दाना मंडी, सुल्तानपुर रोड, अशोक विहार, माल रोड, फैक्ट्री एरिया, औजला फाटक, अमृतसर रोड और  जग्गू शाह डेरा आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।   

No comments