ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला सब्जी मंडी में विक्रेताओं की हड़ताल, शहर में बंद होगी सब्जी की सप्लाई .. ?? ....

- ठेकेदारी सिस्टम से सब्जी विक्रेता तथा फड़ी वालों को लूटा जा रहा है --- प्रधान   

- ठेकेदार की लूट बंद नहीं हुई तो शहर में सब्जी की सप्लाई बंद कर चक्का जाम किया जायगा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला की सब्जी मंडी में आज दोपहर से सब्जी विक्रेताओं ने ठेकेदारी सिस्टम के खिलाफ विरोध जताते हुए हड़ताल कर दी है। सब्जी विक्रेताओं का आरोप है कि नई ठेकेदारी सिस्टम से उनका शोषण किया जा रहा है। और अधिक पैसे की वसूली की जा रही है। प्रदर्शन कर रहे सब्जी विक्रेताओं के प्रधान अशोक कुमार महाजन ने बताया कि पिछले वर्षों में जो पर्ची 20 रुपए की होती थी अब वह 50 रुपए की कर दी गई है। वहीँ पहले फड़ी वालों से कोई भी वसूली नहीं की जाती थी अब उनसे भी पर्ची काटकर वसूली की जा रही है।   

बता दें कि सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं से मंडी फीस वसूलने के ठेकेदारी सिस्टम के अधीन ठेकेदार द्वाराअधिक पैसा वसूलने को लेकर आज से सभी सब्जी विक्रेता हड़ताल पर चले गए हैं। और सब्जी मंडी के बाहर धरना प्रदर्शन कर उन्होंने ठेकेदारी सिस्टम के खिलाफ विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी भी की है। 

प्रदर्शन कर कर रहे सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि अगर मान सरकार के दौरान ठेकेदार उनका शोषण कर रहा है। अगर सरकार ने उनकी बात न सुनी तो वह सब्जी मंडी को पूरी तरह से बंद कर शहर में सब्जी की सप्लाई बंद कर देंगे। ओर सड़क जाम भी करेंगे।  

प्रदर्शन स्थल पर मौजूद सब्जी विक्रेता दीपक ने कहा कि पिछले वर्ष सब्जी मंडी का ठेका 19 लाख में गया था। और 20 रुपए की पर्ची रेहड़ी वालो से ली जाती थी। इस वर्ष ठेका साढ़े 14 लाख में गया है। और ठेकेदार ने पर्ची फीस 150 गुणा बढ़ा दी है। वहीँ फड़ी वालों से भी जबरन वसूली की जा रही है। जबकि फड़ी वालो से अभी तक कोई वसूली नहीं की जाती थी।     

No comments