ब्रेकिंग न्यूज़

AAP विधायक पर NRI महिला की कोठी पर कब्जा करने के आरोप .....

मंत्री कुलदीप धालीवाल, विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवा और SSP को भेजी शिकायत  

- MLA ने कब्जे के आरोप नकारे, बोली -- कोठी किराए पर ली   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब    

पंजाब में आप की एक MLA पर एक NRI महिला ने अपनी कोठी पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। कनाडा की महिला अमरजीत कौर ने MLA के खिलाफ SSP, मंत्री कुलदीप धालीवाल और विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवा को शिकायत भेजी है।   

पीड़ित महिला अमरजीत ने कहा कि वह कई वर्षो से पंजाब नहीं आई है। इस बात का फायदा उठाकर MLA माणूके उनके हीरा बाग स्थित गली नंबर 7 में घर पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उसके घर में रखा सामान भी खुर्दबुर्द कर दिया गया है।   

मामले का पता चलने पर  लेकर आप की MLA माणूके दवारा एक मिडिया हॉउस को धमकाने की चर्चा भी है। अमरजीत कौर ने आरोप लगाया कि MLA ने माल विभाग की सहमति लेकर उनसे बिना पूछे मकान पर कब्जा कर लिया है।  

हालाँकि इस मामले में MLA सर्वजीत कौर माणूके ने कब्जे के आरोपों को नकारते हुए एक मिडिया हॉउस को कहा कि उन्होंने यह कोठी किराए पर ली है। अब NRI अमरजीत कौर ने इस पर मालिकाना हक जताया है। तब सामने आया कि जो 2 व्यक्ति इस कोठी पर मालिकाना हक जता रहे थे, उन्होंने भी SSP जगराओं को शिकायत देकर जांच की मांग की है। वह मीडिया को सिर्फ इतना कहना चाहती हैं कि इन दोनों मालिकों में से अगर NRI महिला मालिक होगी तो जब कहेंगे, चाबी सौंप देंगी।  

SSP नवनीत बैंस ने महिला ने मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कल शिकायत भेजी है। SP-D मामले की जांच कर रहे हैं।   

No comments