ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बारिश और आंधी से सड़कों पर गिरे कई पेड़, यातायात बाधित ... ??

 - कपूरथला नकोदर रोड पर गांव राजापुर के नजदीक पेड़ों के गिरने से ट्रैफिक बाधित हुआ   

नकोदर रोड तथा सुल्तानपुर रोड पर लगभग 15 के करीब खंभे गिरे  -- SDO 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला      

कपूरथला में नकोदर सड़क पर गांव राजापुर के नजदीक आज देर शाम आई तेज आंधी और बारिश से सड़क के किनारे खड़े कई पेड़ गिर गए। जिसके चलते कपूरथला से काला सिंधिया-नकोदर की तरफ से जाने वाले लोगों व काला सिंधिया- नकोदर की तरफ से कपूरथला जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  फिलहाल पेड़ों के गिरने से जानी नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।   

वही बारिश के चलते कई जगह सडक पर पानी भी खड़ा है। जिसके चलते भी लोगों को परेशानी हो रही है। गांव राजापुर मोड़ से लेकर गांव नत्थू चाहल तक आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। कई बड़े वाहन व गाड़ियां सड़क में गिरे हुए पेड़ों के बीच में फस गए हैं। जिनका इधर-उधर जाना अब असंभव हो गया है व लोग पेड़ों के यहां से हटने का इंतजार कर रहे हैं पेड़ हटने के बाद ही वह जहां से आगे जा सकते हैं। 

आंधी बारिश से पेड़ों के साथ-साथ पावर कॉम विभाग के कई खंबे भी गिरे हैं और कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है। इस बात की पुष्टि करते हुए SDO नानकराम ने बताया कि नकोदर रोड तथा सुल्तानपुर रोड पर लगभग 15 के करीब खंभे गिरे हैं। जिन क्षेत्रों में खंबे गिरे हैं वहां बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई है जिसको पुनः चालू करने में के लिए काफी समय लग सकता है।  

पास के गांवों के लोग ही सड़क के बीच गिरे हुए इन पेड़ों को हटाने का प्रयास कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सड़क पर आवाजाही चालू नहीं हो सकी थी और लोगों की तरफ से पेड़ों को हटाने का प्रयास किया जा रहा था। 

No comments