ब्रेकिंग न्यूज़

IPS वरिंदर कुमार की सरकार ने बढ़ाई जिम्मेदारी ... ??

1993 बैच के सीनियर IPS वरिंदर कुमार अब दोनों यूनिट्स के चीफ की संभालेंगे जिम्मेदारी   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब       



पंजाब की मान सरकार ने विजिलेंस ब्यूरो चीफ IPS वरिंदर कुमार को अब पंजाब इंटेलिजेंस विंग के चीफ का चार्ज भी सौंप दिया है। 1993 बैच के सीनियर IPS वरिंदर कुमार अब दोनों यूनिट्स के चीफ की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

इन आदेशों से स्पष्ट है कि पंजाब की मान सरकार फिलहाल इंटेलिजेंस चीफ का चार्ज IPS वरिंदर कुमार के अलावा किसी अन्य अधिकारी को नहीं देना चाहती है।  

बता दे कि पंजाब में AAP सरकार के सत्ता में आते ही विजिलेंस यूनिट को मजबूत किया गया। और हर बड़े मामले में विजिलेंस कार्रवाई देखने को मिल रही है।  

हालाँकि छोटे आरोपियों से लेकर पूर्व मंत्रियों और नेताओं तक पर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने दबिश देकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है। जबकि विपक्षी दल मान सरकार पर विजिलेंस का दुरुपयोग करने के आरोप लगाती रही है।  

No comments