कपूरथला वासी तस्कर से जालंधर पुलिस ने 6 किलो हेरोइन की बरामद ....
- आरोपी के कब्जे से एक वरना कार तथा तीन हजार नगदी भी बरामद
- नूरमहल में हुई डकैती मामले में फरार चल रहे 5 आरोपी भी गिरफ्तार
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। जालंधर, कपूरथला
प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत जालंधर देहात पुलिस ने कपूरथला के गांव बूटा वासी एक तस्कर से 6 किलो हेरोइन सहित नगदी बरामद की है। जालंधर पुलिस के बाद कार्रवाई कपूरथला पुलिस की कार्यवाही बारे विभिन्न तरह की चर्चाए जारी है। हालाँकि कपूरथला के SP D रमनिन्दर सिंह ने स्पष्ट किया कि बेशक आरोपी तस्कर कपूरथला वासी है लेकिन यह रिकवरी जालंधर क्षेत्र से हुई है।
बता दे कि जालंधर देहात SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर की अगुवाई में पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत 1 तस्कर गुजराल सिंह उर्फ जोगा पुत्र जोगिंदर सिंह वासी गांव बूटा थाना सुभानपुर, कपूरथला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 किलो हेरोइन, 3 हजार रुपए की नगदी और एक वर्ना कार PB 09 N 9245 सहित एक मोबाइल बरामद किया है। देहात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज किए है।
वहीं दूसरी तरफ नूरमहल में हुई डकैती मामले में फरार चल रहे 5 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 6 हजार रुपए की नगदी, 1 पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, 20 तोले सोना बरामद किया है।













No comments