ATM कैश कंपनी में करोड़ों की लूट का मामला सुलझा, 5 आरोपी काबू ....
- आरोपियों से 6 करोड़ भी बरामद, ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। लुधियाना, पंजाब
पंजाब के लुधियाना में 4 दिन पहले ATM कैश कलेक्शन वाली CMS कंपनी में करोडो की लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने 10 आरोपियों में से 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। और लगभग 6 करोड़ से अधिक कैश भी रिकवर कर लिया है। वहीँ मामला में पुलिस की कामयाबी पर CM भगवंत मान के साथ DGP गौरव यादव को ट्वीट किया है।
पुलिस सूत्रों की माने तो CMS कंपनी का ड्राइवर ही इस लूट का मास्टरमाइंड है। उसने मनप्रीत कौर नाम की महिला के साथ मिलकर पूरी साजिश रची। ड्राइवर जल्दी अमीर बनना चाहता था। इसलिए मनप्रीत ने लूट के लिए दूसरे लोग तैयार किए। कियोंकि ड्राइवर कंपनी का ही है, इसलिए लुटेरों को किसी तरह की रेकी करने की जरूरत भी नहीं पड़ी। \
लुटेरों ने अभी थोड़ा ही कैश बांटा था। बाकी काले रंग की कार में लॉक कर दिया था। हालांकि अब यह कार भी पुलिस को मिल चुकी है। वारदात के बाद सभी गांव ढट्ट से अलग-अलग हो गए। उसके बाद किसी ने एक-दूसरे से कोई बात नहीं की ताकि कहीं पुलिस उनकी कॉल को ट्रेस न कर ले।
वहीं DGP गौरव यादव ने कहा कि लूट केस में बड़ी बरामदगी मिली है। फ़िलहाल काबू किये आरोपिओ से पूछताछ जारी है। वहीं आज दोपहर बाद लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे।
सूत्रों अनुसार के पुलिस को काले रंग की कार बरामद हुई है। इसमें कैश मिला है। लूट की वारदात में दो बाइक भी इस्तेमाल किया गया। दोनों बाइक कैश वैन के आगे पायलट के रूप में चल रही थी। बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारियों की आंख में मिर्च डाल कर उन्हें बंधक बना लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
डिटेल खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .....













No comments