ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला जिले की सब डिवीज़न फगवाड़ा की वार्डबंदी को लेकर 112 एतराज मिले .....

- 7 दिनों से निगम में लगा नक्शा आज दोपहर 1 बजे उतारा  

- 78 लिखित और 34 शिकायते ई-मेल के माध्यम से हुईं प्राप्त   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला जिले की सब डिवीज़न फगवाड़ा नगर निगम का वार्ड बंदी को लेकर बीते 7 दिनों में 112 एतराज मिले हैं इस बात की जानकारी डॉ. नयन जस्सल कमिश्नर नगर निगम फगवाड़ा ने देते हुए बताया कि वॉर्डबंदी का नक़्शा 04 जून से 10 जून तक 07 दिनों के लिए प्रतिदिन सुबह 08:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आम जनता के देखने के लिए नगर निगम फगवाड़ा में प्रकाशित किया गया था।  

डॉ. नयन जसल  कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में निर्धारित 07 दिनों में वार्डबंदी का नक्शा देखने के लिए कुल 196 लोग उपस्थित हुए। और इन 07 दिनों के दौरान नगर निगम कार्यालय में विभिन्न व्यक्तियों, राजनीतिक प्रतिनिधियों द्वारा कुल 78 लिखित आपत्तियां और सुझाव तथा ई-मेल के माध्यम से कुल 34 आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए है। डॉ. नयन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार आज 1:00 बजे नक़्शे को उतारा गया है।   

उन्होंने बताया कि कार्यालय में 1:00 बजे के बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने बिल्डिंग शाखा के सभी कर्मचारियों, ड्यूटी पर तैनात पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया।  

No comments