Transfers ..... पंजाब में 77 IPS/ PPS अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??
- कपूरथला के SP इन्वेस्टिगेशन हरविंदर सिंह को तबदील कर PPS रमनिंदर सिंह को किया नियुक्त
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब पुलिस में सरकार ने आज बड़े स्तर पर तबादले किये है। जिसमे कई जिलों में तैनात IPS और PPS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। पंजाब में लॉ एंड आर्डर बरकरार रखने तथा प्रशासनिक अधिकारिओ की कार्य निष्ठा को देखते हुए लगातार पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का क्रम जारी है।
इसी कड़ी में आज पंजाब सरकार के अतिरिक्त चीफ सेक्टरी अनुराग वर्मा ने 4 IPS और 73 PPS अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किये हैं। जिसमे कपूरथला के SP इन्वेस्टिगेशन हरविंदर सिंह को तब्दील कर उनके स्थान पर PPS रामनिन्दर सिंह को तैनात किया गया है।
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...

.jpg)











No comments