ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में धार्मिक संस्था के पूर्व प्रधान व LIC विकास अधिकारी पर 4.30 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज ....

- पूर्व प्रधान की पत्नी व बेटा-बेटी भी नामजद, पत्नी, बेटा व बेटी कनाडा में  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला शहर के एक निजी स्कूल मालिक व उद्योगपति से 4.30 करोड़ रुपये की ठगी मारने का मामला सामने आया है। थाना सिटी की पुलिस ने निजी स्कूल के मालिक की ​शिकायत पर एक धार्मिक संस्था के पूर्व प्रधान व LIC के विकास अ​धिकारी सहित उसकी पत्नी, बेटा व बेटी के ​खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज की है। फ़िलहाल मामले की जाँच अभी जारी है। मुख्य साजिशकर्ता डीओ की पत्नी, बेटा-बेटी विदेश कनाडा में है। जबकि वह खुद भी कुछ अर्से पहले ही विदेश से लौटा है। जिसकी गिरफ़्तारी जल्द होने की संभावना है।   

जानकारी अनुसार एक निजी स्कूल के मालिक विक्रम आनंद वासी माल रोड ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मुकेश आनंद की ओर से अपनी पत्नी रंजूबाला आनंद के साथ मिलकर वि​भिन्न बैंकों के चार खातों में से 3.81 करोड़ रुपये की रकम धोखे से निकलवा कर ठगी मारी गई है। इसमें से मुकेश आनंद ने लगभग 81 लाख रुपये की रकम वापस भी कर दी है। जबकि शेष 3 करोड़ 29 हजार रुपये की रकम बकाया है।   

इसके अलावा मुकेश आनंद LIC में बतौर विकास ​अ​धिकारी (DO) तैनात है। जिसके लिए उन्होंने मुकेश आनंद को LIC के नाम अपनी पॉलिसियों किस्तें देने के लिए चेक जारी किए थे, इन चेकों में से मुकेश आनंद ने 1 करोड़ 29 लाख ,72 हजार 527 रुपये की रकम अपनी पत्नी रंजूबाला आनंद, बेटे शारेती आनंद और बेटी महक आनंद और अपने रिश्तेदारों व परिचितों के नाम पर चल रही पॉलिसियों में जमा करवा दिए। इस तरह हेरोफरी कर मुकेश आनंद ने 4 करोड़ 30 लाख 02 हजार 152 रुपये की ठगी की है। यहाँ यह भी बताने योग्य है कि उक्त मुकेश आनंद कपूरथला के एक इतिहासिक धार्मिक संस्था का पूर्व प्रधान भी है। उसके प्रधानगी कार्यकाल दौरान भी कई तरह के कथित आरोप लगते रहे है।    

SSP कपूरथला ने शिकायत के उपरांत मामले की ​जांच का जिम्मा DSP (HQ) सतनाम सिंह को सौंपा। जिन्होंने जांच के दौरान लगे तमाम आरोपी सही पाए और FIR रजिस्टर करने की सहमति दी। जिसके बाद थाना सिटी कपूरथला में मुकेश आनंद, उसकी पत्नी रंजूबाला, बेटे शारेती आनंद और बेटी महक आनंद के ​खिलाफ वि​भिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर दी गई है।   

बता दे कि मुकेश आनंद की पत्नी, बेटा व बेटी कनाडा में है और वह खुद भी कुछ समय पहले ही कनाडा से लौटा है। FIR दर्ज होने के साथ ही LIC कार्यालय के अ​धिकारी व कर्मचारी सकते में आ गए हैं। थाना सिटी प्रभारी पलविंदर सिंह के अनुसार इस मामले में अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है।   

No comments