ब्रेकिंग न्यूज़

PSEB 10वीं का नतीजा घोषित ---- लड़कियों ने मारी बाजी ...

- 100% अंक लेकर फरीदकोट की गगनदीप रही टॉपर, दूसरे स्थान पर फरीदकोट की ही नवजोत तथा तीसरे पर मानसा की हरमंदीप कौर  

2 लाख 81 हजार 327 स्टूडेंट्स में से 2 लाख 74 हजार 400 हुए पास   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो पंजाब     

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड दवारा आज 10वीं कक्षा बोर्ड कानतीजा घोषित कर दिया है। जिसमे इस बार भी लड़कीओ ने बाजी मारते हुए पहले तीन स्थान हासिल किये है। बोर्ड का कुल रिजल्ट 97.54 प्रतिशत रहा है। सरकारी स्कूलों का पास पर्सेंटेज 97.76 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूलों का 97 प्रतिशत रहा है।  

वहीँ फरीदकोट की गगनदीप कौर ने 650 में से 650 अंक यानि 100 प्रतिशत नंबर लेकर टॉप किया है। और फरीदकोट की ही नवजोत 648 नंबर लेकर दूसरे, व मानसा की हरमनदीप कौर 646 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही है।  

कुल 98.46 प्रतिशत लड़कियां और 96.73 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। इस परीक्षा में 2 लाख 81 हजार 327 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। जिनमें से 2 लाख 74 हजार 400 पास हुए है। वहीँ 6171 की कंपार्टमेंट भी आई है। 653 स्टूडेंट फेल हुए हैं। जिलों में पठानकोट सबसे टॉप पर रहा। यहां 99.19 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। संगीत गायन, संगीत वादन और उर्दू का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा।  

वहीं CM पंजाब भगवंत मान 12वीं कक्षा की स्टूडेंट की तर्ज पर प्रदेश में 10वीं कक्षा के पहले तीन टॉपर को भी इनामी धनराशि से सम्मानित करने की घोषणा करेंगे। गौरतलब है कि PSEB द्वारा बीती 24 मई को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं। 12वीं कक्षा में मानसा के एक निजी स्कूल की छात्रा सुजान कौर 100 फीसदी अंक के साथ राज्य की टॉपर बनी। वहीं 99.60 अंकों के साथ स्टूडेंट श्रेया सिंगला दूसरे स्थान पर और 99.40 अंक लेकर नवप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।    

No comments