ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी का CM मान को जवाब ---- ट्वीट ट्वीट खेलने का क्या मतलब .... ??

चन्नी ने कहा --- अगर कोई शिकायत आई है तो इंक्वायरी करके पर्चा दर्ज करो   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब         

CM भगवंत मान के ट्वीट का जवाब देते हुए पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- अगर कोई शिकायत आई है तो इंक्वायरी करके पर्चा दर्ज करो। यह ट्वीट ट्वीट खेलने का क्या मतलब। मैं अपना पक्ष गुरुघर में पेश कर चुका हूं। वह धरती चमकौर साहिब की शहीदों की धरती पर कोई झूठी कसम खा नहीं सकता। मैं उस धरती का उपासक हूं। अगर मैं गलत हूं तो मुझे उठा लो। मैंने इस बात की कसम खाई है, मेरे पास हजारों नौकरी के लिए आए होंगे।  

उन्होंने यह भी कहा कि मैंने किसी नौकरी, बदली के लिए किसी को यह नहीं कहा कि मेरे भांजे को जाकर मिल लें। अगर, मैंने कहा हो तो में गुरुघर का देनदार हूं, लोगों का देनदार हूं, यह ट्वीट ट्वीट खेलना बंद करो। अगर किसी ने पैसा लिया है तो उसके अनुसार पर्चा दर्ज करो।  

इन मुद्दों को उठाने से पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने CM मान द्वारा हेलीकॉप्टर पर पंजाब के खर्च पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के साथ देश भ्रमण कर विभिन्न पार्टी नेताओं से मिलने के मुद्दे, बेअदबी के मुद्दे पर कोई एक्शन न लेने, पुलिस थानों व जिला कार्यालयों में चल रही रिश्वत पर भी आड़े हाथों लिया है।   

No comments