ब्रेकिंग न्यूज़

मस्कट में फंसी कपूरथला की युवती 2 महीने बाद घर लौटी .....

- युवती के मुताबिक करीब 35 अन्य लड़कियां वहां फंसी    

- ट्रैवल एजेंटों के झांसे में आकर अरब देशों में न जाने की अपील  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

2 महीने से मस्कट मैं फसी कपूरथला की युक्ति घर वापस लौट आई है। मस्कट से लौटी परमिंदर रानी ने बताया कि करीब 35 अन्य लड़कियां वहां फंसी हुई हैं। जहाँ उनके साथ मारपीट की जा रही है और गलत काम में लगाने की धमकी दी जाती है।    

अपने पति हरदीप सिंह की मौजूदगी में पत्रकारों को आपबीती सुनाते हुए परमिंदर रानी ने कहा कि राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह के प्रयासों से ही उनकी घर वापसी संभव हो सकी है। उसने कहा कि वह 16 मार्च को मस्कट गई थी। उसके मामा और मामी ने ट्रैवल एजेंट के जरिए 70 हजार रुपए लेकर उसे मस्कट भेजा था।   

वहां उसे अस्पताल में 30 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी दिलाने का झांसा  दिया गया। मस्कट पहुंचने पर उसने पता लगा कि ट्रैवेल एजेंटों ने उसे 1,50,000 में बेच दिया है। परमिंदर रानी ने कहा कि उनका पासपोर्ट और फोन उनसे ले लिया गया था और उसे एक कमरे में बंद करकर रखा जाता था। जहां उसके साथ मारपीट भी की जाती थी और खाने को भी कुछ नहीं दिया जाता था। अपने परिवार के पास लौटते हुए परमिंदर रानी ने कहा कि वह मस्कट इसलिए गई थीं ताकि घर के हालात सुधर सके और उसकी बेटी का भविष्य उज्जवल हो सके।   

इस मौके पर राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि 16 मई को परमिंदर रानी के पति हरदीप सिंह ने उनसे संपर्क किया। उसी दिन उन्होंने परमिंदर रानी की वापसी को लेकर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था। ऐसे सभी मामलों को गंभीरता से लेने के लिए संत सीचेवाल ने विदेश मंत्रालय का धन्यवाद किया।   

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के तत्कालीन प्रयासों से कई लड़कियां अपने परिवार के पास वापस आ पाई हैं। संत सीचेवाल ने भारत सरकार से ऐसे एंजेंटो पर सख्त करवाई करने की अपील की जो पंजाब की बेटियों और बहनों को बड़े बड़े  सुपने दिखाकर उनका शोषण कर रहे है और उन्हें अरब देशों में फंसा रहे है।   

उन्होंने कहा कि जब तक ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी। संत सीचेवाल ने कहा कि जो लड़कियां वापस आती हैं उनमें ज्यादातर लड़कियों से ट्रैवल एजेंटों द्वारा इस तरह के समझौते पर हस्ताक्षर करवाए जाते हैं। जिसमें वह 2 साल तक लड़कियों को फंसा लेते हैं और शर्तें पूरी न करने पर उनसे या उनके परिजनों से लाखों रुपये की मांग करते हैं  

No comments