ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व CM चन्नी के भतीजे के मामले में CM मान की प्रेस कॉन्फ्रेंस ---- किया बड़ा खुलासा ... ?

- चन्नी ने भी प्रेससवार्ता कर दिया जवाब, बोले -- बदनाम कर रहे    

- जिस क्रिकेटर से मांगे थे 2 करोड, मान उसे लाए सामने, दिखाई कई फोटो   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

CM भगवंत मान और पंजाब के पूर्व CM चन्नी के बीच खींचतान मामले में भतीजे दवारा एक क्रिकेटर से नौकरी के बदले में 2 करोड़ रुपए मांगने के मुद्दे पर अब जुबानी जंग रोचक मोड़ आ गया है। CM मान बुधवार को अपने वादे के अनुसार जसइंदर सिंह नामक क्रिकेटर को मीडिया के सामने पेश किया है। और CM मान ने प्रेसवार्ता कई कई दावे किये है।   

CM भगवंत मान ने कुछ दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया कि क्रिकेटर जसइंदर सिंह से ही चन्नी के भतीजे जश्न ने सरकारी नौकरी देने की एवज में कथित 2 करोड़ रुपए मांगे थे। मान ने यह भी कहा कि गुरुद्वारे जाकर सफाई देने वाले चन्नी अपने भतीजे से एक बार फिर पूछ लें कि उसने पैसे मांगे थे या नहीं ?  

क्रिकेटर जसइंदर सिंह IPL में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा है। उसने 19 मई को हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने पहुंचे CM भगवंत मान को इस पूरे एपिसोड के बारे में बताया था। हिमाचल से पंजाब पहुंचने के बाद CM मान बोले कि चन्नी को खुद सामने आकर सब कुछ कबूल करना चाहिए।  

वहीँ इसके जवाब में चन्नी ने CM के दावे को झूठा करार दे दिया। तब भगवंत मान ने ऐलान किया था कि अगर 31 मई तक चन्नी सबकुछ कबूल नहीं करते तो वह क्रिकेटर को मीडिया के सामने पेश कर सारी पोल खोल देंगे। अपने वादे अनुसार आज CM मान क्रिकेटर जसइंदर सिंह के साथ मीडिया के सामने आए और पूरी घटना की तफ्सील से जानकारी दी।  

उधर पूर्व CM चन्नी ने चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुझे बदनाम किया जा रहा है। मेरे परिवार का जीना हराम कर रखा है। उन्होंने कहा कि CM मुझे मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं।  

दूसरी तरफ भगवंत मान के इस दावे के बाद पूर्व CM चन्नी भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है। जिसमे चन्नी CM भगवंत मान के आरोपों का जवाब दें रहे है। उन्होंने कहा कि बोइना बात उन्हें बदनाम कर रहे है। मान ने मीडिया को क्रिकेटर जसइंदर और चन्नी की मुलाकात की फोटो दिखाते हुए कहा कि अब चन्नी खुद फैसला कर लें कि ये वही हैं या कोई और है ?  

CM मान ने कहा कि उन्होंने पहली बार जब यह मामला उठाया तो चन्नी ने गुरुद्वारे जाकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने सफाई दी थी और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि वह कभी किसी खिलाड़ी या उसके परिवार से नहीं मिले। इन फोटोज ने चन्नी के झूठ की पोल खोल दी है।   

No comments