पंजाब में 66 मार्केट कमेटीओ के चेयरमैन किए नियुक्त, पढें लिस्ट ... ??
- पंजाब सरकार ने आम नेताओ को दी तवज्जो, कई लाइन में लगे आर्थिक मजबूत नेताओं को किया दरकिनार
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब के CM भगवंत मान ने आज प्रदेश में खाली पड़े मार्केट कमेटीओ के चेयरमैन पद के ओहदो पर नियुक्ति के लिए एक सूची जारी कर दी है। जिसमें प्रदेश की 66 मार्किट कमेटीओ के चैयरमेनो के नाम है। वहीँ इस लिस्ट में जहाँ कई सरमायदार नेताओ को नजरअंदाज कर आम लोगों से जुड़े निचले स्तर के नेताओं को को तवज्जो दी गई है।
बता दें कि पंजाब की मान सरकार ने पिछले 15 महीनों में जहां चौथी बार कल मंत्रिमंडल में विस्तार कर दो नए मंत्री बनाये है। वही CM मान ने प्रदेश की मार्केट कमेटियों में खाली पड़े चेयरमैनो के पद के लिए भी नेताओं के नामो की घोषणा कर दी है। इसी के साथ CM मान ने कुछ नगर सुधार ट्रस्ट के खाली पड़े पदों के लिए भी नेताओं के नाम की घोषणा की है।
CM ने ट्वीट कर लिखा- 'साथियों को नई जिम्मेदारियों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सभी को 'रंगला पंजाब' टीम में 'जी आया नूं'।
- लिस्ट में देखें कौन से नेता को किस मार्केट कमेटी का नियुक्त किया चेयरमैन ......













No comments